रायपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिनांक 13 मार्च से सभी स्कूल ( निजी एवं शासकीय ) को 31 मार्च तक बंद रखा गया हैं। 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी। केवल परीक्षा के लिए आवश्यक स्टाफ को छोड़कर पूरा स्कूल बंद रहेगा।
दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के संबंध में आपात बैठक बुलाई और बैठक के बाद केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैें। कोरोना वायरस के मद्देनजर बैठक के दौरान उन्होंने जिन कक्षाओं की परीक्षा चालू है उनको छोड़कर स्कूल और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया है। वहीें, लोगों को सजग रहने और शासकीय कार्यक्रमों में भीड़-भाड़ से बचने की हिदायत दी गई हैं।