नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों की आज बैठक होगी, जिसमें अवकाश को दो हफ्ते से बढ़ाकर चार हफ्ते करने के सुझावों पर विचार किया जाएगा। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन (SCAORA) ने अवकाश को दो हफ्ते से बढ़ाकर चार हफ्ते करने का सुझाव दिया है। ऐसे में आज शाहिन बाग पर होने वाली सुनवाई भी महत्वपूर्ण होगी।



अभी छुट्टियां बढ़ाई, तो गर्मी की छुट्टियां होगी कम

शीर्ष अदालत में अवकाश 23 मार्च से शुरू हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन वीडियो कांफ्रेंसिंग के विकल्प का भी परीक्षण कर रहा है, जिसमें वकील एक कमरे से जिरह कर सकते हैं। प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे से एससीबीए ने 21 मार्च को छुट्टियां बढ़ाने का अनुरोध किया था। एससीएओआरए के सचिव जोसेफ अरिस्टोटल ने कहा कि अभी छुट्टियां बढ़ाई जाती है तो गर्मी की छुट्टियां कम की जा सकती हैं और शनिवार को भी काम किया जा सकता है।

             विश्व में कोरोना के आंकड़े,श्रीलंका में कर्फ्यू

इटली में एक दिन में 651 की मौत,कोरोना वायरस की महामारी से पूरे विश्व में मरने वालों की संख्या 14,000 के करीब पहुंच गई है। वहीं संक्रमित लोगों का आंकड़ा तीन लाख को पार कर गया है। इटली में रविवार को 651 लोगों की मौत हुई और यह आंकड़ा 5, 476 पर पहुंच गया।
स्पेन में मरने वालों की संख्या 1700 को पार कर गई है। ब्रिटेन में रविवार को और 48 लोगों की मौत हो गई है।
दक्षिणपूर्व एशियाई देशों की बात करें तो अभी तक 3,460 लोग संक्रमित हुए हैं और 36 मौतें हुई हैं। इनमें से आधी मौतें इंडोनेशिया में हुई हैं। श्रीलंका में पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इसका उल्लंघन करने पर 340 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page