अधिवक्ता वाणी,रायपुर। माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नियमित कार्य प्रारंभ किये जाने के आदेश के साथ ही मार्च 2020 से स्थगित नियमित न्यायालयीन कार्य पूर्व की भांति संचालित किये जायेंगे। नियमित न्यायलयीन कार्य प्रारंभ होने से न्यायालय परिसर में भीड़ बढ़ने की संभावना के मद्देनजर अधिवक्ता संघ रायपुर के सचिव कमलेश पांडेय ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आज आदेश पारित कर सभी न्यायालय तुरन्त प्रभाव से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रारंभ होंगे।श्री पांडेय ने बताया कि माननीय जिला न्यायाधीश से संघ से हुई चर्चा के अनुसार 3 फरवरी से रायपुर न्यायालय में नियमित कामकाज शुरू हो जाएगा परन्तु हम सभी को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिससे वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण बना रहे ।
जिसके अनुसार संघ के सचिव ने कुछ निर्देशों का पालन किया जाना आवश्यक माना है ।
1-कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क पहनना जरूरी है।
2- दो गज की दूरी अभी भी जरूरी है
3- बुखार , सर्दी जैसे लक्षण जो कोरोना के लक्षण हो सकते हैं , होने पर स्वस्थ होते तक सावधानी रखते हुए कृपया कोर्ट ना आएं।
4- कोर्ट में अनावश्यक भीड़ ना हो , इसका हमें ध्यान रखना है।
5- कोर्ट रूम में भीड़ ना हो, बहुत आवश्यक होने पर ही पक्षकारों को बुलाएं।
6- समय पर काम समाप्त कर कोर्ट परिसर में ना रुकें।