इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। यह निर्णय इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण नहीं होने पर लिया है।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि मुकदमों को रिवाइज करने की पुरानी पद्धति को न मानकर मनमानी की जा रही है। हाईकोर्ट रूल्स में बिना संशोधन के फाइलिंग और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है।
एडवोकेट रोल संबंधित जानकारी नहीं दी जा रही है। बुधवार को सुबह दस बजे गेट पर जुटे बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने प्रवेश द्वार पर बैरियर लगा कर जाम लगा दिया। उनका कहना था कि जब तक मांगों पर विचार नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।