प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने प्रस्ताव पारित कर एक अप्रैल 2021 के बाद जिन अधिवक्ताओं का निधन हुआ है उन सभी अधिवक्ताओं के आश्रितों, परिजनों अथवा नामित को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लगभग 30 से अधिक वकीलों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित वकीलों की लगातार हो रही मौतों को देखते हुए बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने अधिवक्ताओं के परिवारों की मदद का निर्णय लिया है। 

शनिवार को हुई बैठक में बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने स्वर्गीय अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके  परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की। और यह निर्णय लिया है कि कोरोना से पीड़ित अधिवक्ता जो अस्पताल में भर्ती होकर उपचार करा रहे हैं , उन्हें भी तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

इसके लिए बार एसोसिएशन के वे अधिवक्ता जो अस्पताल में भर्ती हैं, वे अपना विवरण बार एसोसिएशन के मोबाइल नंबर 9450613890 या 7785804544 पर भेजें ताकि उन्हें आर्थिक सहयोग आरटीजीएस के द्वारा दिया जा सके। 

 विवरण में उन्हें अपना नाम, पंजीकरण संख्या, बैंक खाते का विवरण, आईईएफसी कोड, बार एसोसिएशन का कंप्यूटर  क्रमांक लिखकर उक्त मोबाइल नंबर में से किसी एक पर भेजना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page