मेरठ | यूपी में बार काउंसिल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सभी जिलों में जज और अधिवक्ताओं के लिए बेड आरक्षित करवाए जाने की मांग की है। वरिष्ठ अधिवक्ता और यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन रोहताश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अधिवक्ताओं और जजो के लिए हर जिले में 50 बेड आरक्षित करवाए जाने की मांग की है। 

 काउंसिल ने पत्र में लिखा –  

 प्रदेश में कई जिलों में कोरोना संक्रमण के चलते कई जजों व अधिवक्ताओं की असमय मृत्यु हुई है। जिसकी मुख्य वजह समय से इलाज न मिलना भी रहा है। काउंसिल ने दिल्ली की तर्ज पर यूपी में भी अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों के लिए हर जिले में 50 बेड अधिवक्ताओं और न्यायिक पदों से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए रिजर्व किए जाने की मांग की है जिससे उनका जीवन बचाया जा सके।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी को, जजों,अधिवक्ताओं और उनके परिवार पर जीवन संकट बताया । उनका कहना है कि मुख्यमंत्री से उन्हें पूरी उम्मीद है कि, वे अधिवक्ताहित हित में जरूर कोई ठोस कदम उठाएंगे।


TAGS – UP BAR COUNCIL, CM YOGI AADITYANATH, OXYGEN CRISIS ,LEGAL NEWS, CORONA, ADVOCATE ROHTASH AGRAWAL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page