जज सबकुछ नहीं जानते, अदालती आदेशों पर केंद्रीय मंत्री SADANAND GAUDA
central minister sadanand gauda

Edited by

ABHINAV SONI

दिल्ली। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने महामारी को लेकर कोर्ट के आदेशों पर सदानंद गौड़ा ने कहा- कि हमारी तैयारियां इस वजह से फेल हुईं, क्योंकि कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैला, जिसका अंदाजा नहीं था। जज सबकुछ नहीं जानते हैं। टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी की रिकमंड करती है कि कितनी वैक्सीन बांटी जाए। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही हम फैसला लेते हैं।

इसके अलावा उन्होंने कहा  कि अगर कल अदालत ये कह दे कि हमें इतनी संख्या में वैक्सीन चाहिए। अगर हम तब तक इसे प्रोड्यूस नहीं कर पाए तो क्या फांसी पर लटक जाएं?


कुछ चीजें हमारे नियंत्रण से बाहर होती हैं

 वैक्सीन शॉर्टेज पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते वक्त गौड़ा ने ये बयान दिया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार की योजना किसी भी तरह के राजनीतिक फायदे या अन्य वजहों पर आधारित नहीं होती है। सरकार अपना काम बहुत ही गंभीरता और ईमानदारी से कर रही है। लेकिन, वास्तविकता ये है कि कुछ चीजें हमारे नियंत्रण से बाहर होती हैं, हम उन्हें कैसे संभाल सकते हैं? हमारा फोकस यही है कि एक-दो दिन में चीजें बेहतर हूं और लोगों को वैक्सीन लगे।


सरकार ने वक्त पर सही व्यवस्थाएं नहीं की होतीं तो चीजें और बदतर हो सकती थीं

 भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सीटी रवि ने कहा अगर सरकार ने वक्त पर सही व्यवस्थाएं नहीं की होतीं तो चीजें और बदतर हो सकती थीं।  मौतों का आंकड़ा दस गुना या सौ गुना ज्यादा हो सकता था। व्यवस्था के साथ की गई तैयारियों के चलते ही ऑक्सीजन सप्लाई 300 मीट्रिक टन से 1500 मीट्रिक टन तक पहुंची  है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page