रायपुर। अधिवक्ता संघ रायपुर के प्रयासों से जिला प्रशासन ने कोर्ट परिसर में ही कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इसलिए अब जिला न्यायालय परिसर में 16 मई से वैक्सिनेशन किया जायेगा। सुबह 10:30 बजे से वैक्सिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसमें केवल 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग का ही वैक्सिनेशन होगा।
वकीलों और उनके परिवार वालों को वैक्सिनेशन करवाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लांच किए गए लिंक में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन 15 मई रात 8 बजे से शुरू हो गया है।
रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आपके वैक्सिनेशन के लिए समय निर्धारित कर दिया जाएगा फिर उस समय में आपको वैक्सिनेशन सेंटर पर जाना होगा। जहाँ आपको अपने राज्य अधिवक्ता परिषद / संघ द्वारा जारी परिचय पत्र की मूल प्रति और एक फोटोकॉपी व आधार कार्ड भी साथ लेकर जाना होगा।
अपने परिजनों (माता-पिता, पत्नी, बच्चे) का रजिस्ट्रेशन भी वेब लिंक में करना होगा।
वैक्सिनेशन के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप अपना और अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है –
रजिस्ट्रेशन लिंक