NEET परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक मामला पटना हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। हाइकोर्ट के अधिवक्ता सुजीत कुमार सिन्हा की ओर से वकील विशाल सौरभ ने एक जनहित याचिक दायर कर प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच CBI से कराने की मांग की है।
इसके साथ ही याचिका में परीक्षा को रद्द कर दुबारा आयोजित कराने का अनुरोध भी किया गया है। याचिका कर्ताओं का कहना है कि कुछ चंद लोगों की वजह से देश के लाखों मेडिकल छात्रों का भविष्य अधर में हैं। ऐसे में इस मामले की CBI से निष्पक्ष जांच करा दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।
याचिका में बताया गया है कि इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। शास्त्रीनगर थाना में कांड संख्या 358/24 दर्ज कर अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर इस मामले में जेल भेजा जा चुका है।