राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की जमानत कैंसिल करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। अगर फैसला पक्ष में नहीं आया तो लालू प्रसाद के लिए मुश्किलें बढ़ जाएगी। 18 अगस्त को CBI ने रांची हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने 25 अगस्त को सुनवाई करने की बात कही थी। सुनवाई के बाद ही पता चलेगा कि राजद सुप्रीमो को राहत मिलेगी या उनकी जमानत रद्द हो जाएगी।
चारा घोटाले से जुड़े मामलों में मिली थी ! जमानत
सुप्रीम कोर्ट चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रांची हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत को चुनौती देने वाली CBI की याचिका को सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में आज सुनवाई करने जा रही है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रांची हाईकोर्ट ने चारा घोटाले से जुड़े मामलों में जमानत दे दी थी। CBI ने हाईकोर्ट के सभी आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। बता दें कि पूर्व लालू यादव को चारा घाटाला मामले में दोषी ठहराया गया था और उनकी अपीलें कई अदालतों में लंबित हैं।
इससे पहले मार्च में CBI की याचिका पर नोटिस से इनकार
गौरतलब है कि इस साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के डोरंडा कोषागार केस में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत को चुनौती देने वाली CBI की याचिका पर नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद इसे लंबित अपील की सूची में डाल दिया गया था।
इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव को पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। उस वक्त न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने कहा था कि वह नोटिस जारी नहीं कर रही है बल्कि मामले को CBI द्वारा दायर इसी तरह की लंबित अपील के साथ जोड़ रही है।
इन सब से कुछ नहीं होने वाला: तेजस्वी
तेजस्वी यादव गुरुवार (24 अगस्त) की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे. लालू प्रसाद यादव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर तेजस्वी ने कहा कि, कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम लोग डरने या झुकने वाले लोग नहीं हैं. बार-बार हमें तंग किया जाता है. बीजेपी के लोग आप कह रहे हैं कि अति कर दी है, कई बार जो बीजेपी के नेता हमसे मिलते हैं वह कहते हैं इन सब से कुछ होने वाला नहीं है.