झारखंड हाईकोर्ट में असिस्टेंट व क्लर्क के 410 पदों पर सीधी भर्ती की शॉर्ट नोटिस जारी की गई है। आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है, 10 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। तभी पूरी डिटेल्स नोटिस भी जारी की जाएगी। जो उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी को करने के लिए इच्छुक हैं, और आवेदन करना चाहते हैं वे झारखंड हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मई तय की गई है। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट से होगा।
झारखंड हाईकोर्ट रिक्ति 2024: कौन कर सकता है आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान, अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। हालांकि शैक्षणिक योग्यता से संबंधित पूरी जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने का बाद पता चलेगा। टोटल 410 पदों भर्तियां की जाएंगी। आयु सीमा की बात करें तो 21 साल से 35 वर्ष तय की गई है। वहीं सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
सैलरी (Salary)
चयनित उम्मीदवारों को 42900- 142400/- ( लेवल-7) का वेतनमान मिलेगा
Jharkhand High Court Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें?
- आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर भर्ती सेक्शन पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद असिस्टेंट/ क्लर्क भर्ती 2024″ लिंक पर क्लिक करें।
- अब फॉर्म भरने के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करने की जरूरत होगी।
- आपको अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।