पुणे निवासी 35 वर्षीय एक महिला अधिवक्ता ने सोमवार दोपहर दक्षिण मुंबई स्थित मंत्रालय के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इसे विफल कर दिया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया महिला ने स्वयं पर मिट्टी का तेल डाल लिया और माचिस से आग लगाने वाली थी, लेकिन तभी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे काबू में कर लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। उन्होंने कहा कि महिला को मरीन ड्राइव थाने लाया गया और भारतीय दंड संहिता की धारा 309 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया तथा बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला ने कहा है कि पुणे के शिकरापुर थाने के साथ उसका कुछ विवाद है, जिसके कारण उसने यह प्रयास किया। मामले में आगे की जांच जारी है।’’