रायपुर । महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण को आज रायपुर जिला कोर्ट में पेश किया गया । मामले में सुनवाई हुई । विदित हो कि, कालीचरण ने धर्म संसद 2021 में महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द कहे थे। जिसके लिए उन पर राजद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
शाम 4 बजे के बाद न्यायालय परिसर में संत कालीचरण के समर्थकों की भीड़ जुटी रही न्यायालय परिसर में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित समर्थकों ने नारेबाजी की , जो पुलिस व्यवस्था की बदइंतज़ामी की ओर इन्गित करता हैं।
कालीचरण को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चेतना ठाकुर की कोर्ट में पेश किया गया जहा से उन्हें दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आज देर शाम कालीचरण महाराज को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया,तक़रीबन एक घंटे तक अभियोजन व बचाव पक्ष की चली बहस के बाद अदालत ने कालीचरण महाराज को दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया । कालीचरण के विरुद्ध थाना टिकरापारा द्वारा दिनांक 26-12 -2021 को 294 ,505 (2 ) भा.द.वि. के तहत अपराध दर्ज किया गया था वही न्यायालय में पेश किए जाने पर धारा 153 ए (1) (ए), 153 बी (1) (ए), 295 ए, (1) (बी), 124 ए आईपीसी को भी जोड़ा गया है। संत कालीचरण की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने मीडिया में बयान देते हुए बताया कि , राजद्रोह या अन्य मामलों की जानकारी नहीं हैं।