नई दिल्ली । ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्र को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। कोर्ट ने विजय मिश्र की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके पहले भदोही जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी ने बृहस्पतिवार को विधायक के दो समेत आठ शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए। अब तक विधायक के कुनबे के पांच शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने लखनऊ में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। कहा, ‘एक तरफ जहां पूरा देश उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मना रहा है। वहीं अखिलेश यादव ने एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान भारत का दुश्मन नहीं है। यह शर्मनाक है।’
संबित पात्रा ने आगे कहा, जिन्ना से जो प्रेम करे, वह पाकिस्तान से प्रेम को कैसे इनकार कर सकता है? अखिलेश यादव को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। भाजपा पाकिस्तान को दुश्मन मानती है। जिन्ना को लेकर अखिलेश आए हैं। यह शर्मनाक है। अगर याकूब मेनन को फांसी ना होती तो वो समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी होता। अगर कसाब को फांसी न हुई होती तो वह सपा का स्टार प्रचारक होता। जिन्ना का नाम लेकर चुनाव में उतरे थे, अब पाकिस्तान तक पहुंच गए।
सपा ने फिर किए चुनावी वादे
समाजवादी पार्टी ने किसानों और युवाओं के लिए फिर से चुनावी वादे किए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर सभी फसलों पर एमएसपी निर्धारित की जाएगी। इसके अलावा आईटी सेक्टर में 22 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने का भी वादा किया है।
भाजपा मुख्यालय पहुंचे सीएम योगी, अमित शाह
प्रत्याशी के नामों को लेकर आज भाजपा की बैठक है। इसमें आखिरी चार फेज के उम्मीदवार तय किए जाएंगे। बीजेपी पहले ही तीन फेज के उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। बैठक के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह भी मुख्यालय पहुंच गए हैं।
जितेंद्र वर्मा को सपा ने दी नई जिम्मेदारी
भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी जॉइन करने वाले आगरा के फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा को सपा ने आगरा का नया जिलाध्यक्ष बनाया है। जितेंद्र को इस बार भाजपा ने टिकट नहीं दिया था। समाजवादी पार्टी की ओर से ट्विट कर ये जानकारी दी गई।
बसपा सुप्रीमो का योगी सरकार पर हमला
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। 24 घंटे के अंदर तीसरी बार उन्होंने किसी मुद्दे को लेकर अपनी बात रखी है। मायावती ने ट्विट किया, ‘भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव व जान-माल-मजहब की असुरक्षा अर्थात् यूपी की बदतर कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी व लाखों पलायन आदि विशाल आबादी वाले इस राज्य की सबसे बड़ी समस्याएं हैं, जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं एवं लोगों में कुण्ठा पैदा कर रही हैं तथा समाज व प्रदेश पिछड़ रहा है, अति-दुःखद।’
बसपा सुप्रीमो ने आगे सरकार से सवाल पूछा, बोलीं- यूपी में बीएसपी की रही सरकार में लगभग ढाई लाख गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाएं-युक्त आवास उपलब्ध कराया व करीब 15-20 लाख मकानों की तैयारी चल रही थी, किन्तु सरकार बदलने के कारण यह कार्य अधूरा रह गया, जिसे ही भाजपा भुनाने का प्रयास कर रही है। इन्होंने अपना क्या किया?
टिकटों को लेकर भाजपा की बैठक
प्रत्याशी के नामों को लेकर आज भाजपा की बैठक है। इसमें आखिरी चार फेज के उम्मीदवार तय किए जाएंगे। बीजेपी पहले ही तीन फेज के उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
योगी का सपा पर वार, पढ़िए क्या बोले ?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पहले गाजियाबाद में केवल हज हाउस बनता था, लेकिन हमारी सरकार ने कैलाश मानसरोवर भवन बनवाया। सपा कई वादे कर रही है, यह जानते हुए भी कि वह जीत नहीं पाएंगे।