रायपुर, (अधिवक्ता वाणी) अधिवक्ता संघ रायपुर चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। 9 फरवरी को मतदान होना है। अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के साथ ही मुख्य चुनाव अधिकारी सुधीर मोहन अग्रवाल ने निर्वाचन 2023-2024 के लिए पदों की घोषणा कर दी है। अधिवक्ता संघ चुनाव अधिकारी द्वारा ज़ारी मतदाता सूची में कुल 2368 मतदाताओं के नाम हैं। संघ के अध्यक्ष पद सहित कुल 16 पदों पर निर्वाचन होना है। जिसके लिए नामांकन पत्र आज 18 जनवरी से मिलेंगे, नामांकन पत्र शुल्क 1500/रूपये है। निर्वाचन नियमावली अनुसार उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल किए जाते समय अधिवक्ता संघ रायपुर द्वारा ज़ारी अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा, नहीं तो नामांकन पत्र निरस्त किया जा सकता है।
अधिवक्ता संघ निर्वाचन नियमावली अनुसार इस बार उपाध्यक्ष पद नाम में परिवर्तन किया गया है। पूर्व में उक्त दो पदों में एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला एवं एक पद कनिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुष रहा है। इस बार उपाध्यक्ष पद एक पुरुष एक महिला रखा गया है, जिसमें वरिष्ठ व कनिष्ठ शब्दों को विलोपित किया गया है।