हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े कर एवं कर्ज घोटाले में दोषी पांवटा साहिब की Indian Technomac Company की एक बार फिर नीलामी होगी। अब तक Indian Technomac Company की 5 बार पहले भी नीलामी हो चुके हैं। प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर 27 फरवरी को Indian Technomac Company परिसर में नीलामी रखी गई है।इस बार 52.25 करोड़ रूपए की नीलामी के लिए संपत्ति रखी गई है, जिसमें फिक्स्ड बिल्डिंग और शेड का रिजर्व प्राइस 14 करोड़ 20 लाख 88 हजार रुपए रखा गया है। इसके साथ ही प्लांट और मशीनरी 38 करोड़ 25 लाख 48 हजार 200 रुपए रिजर्व प्राइस रखा गया है।रेड कॉर्नर नोटिस पर नोटिस जारीजो की कुल मिलाकर 52 करोड़ 25 लाख 48 हजार 200 रुपए बनता है। पांवटा साहिब की Indian Technomac Company ने वर्ष 2008 से 2014 तक करीब 6000 करोड रुपए का घोटाला किया था। जिसमें 2200 करोड़ की वेट चोरी आबकारी एवं कराधान विभाग की ही थी। इसके अलावा आयकर विभाग, बिजली बोर्ड, श्रम एवं रोजगार और बैंक फ्रॉड सहित 6000 करोड़ रुपए का घोटाला कंपनी के प्रबंधको के द्वारा किया गया था। Indian Technomac Company के मालिक राकेश शर्मा को कोर्ट ने उद्दघोषित अपराधी करार दे दिया गया है। जो की काफी लंबे समय से विदेश में छुपा बैठा है। इसके खिलाफ सीआईडी ने रेड कॉर्नर नोटिस पर जारी करवाया है। नीलामी के लिए टेंडर 15 फरवरी से मिलने शुरू हो जाएंगे27 फरवरी को कंपनी परिसर में होने वाली नीलामी के लिए टेंडर 15 फरवरी से मिलने शुरू हो जाएंगे। जो की 24 फरवरी तक जमा करवाने होंगे। 22 से 24 फरवरी को खरीददार कंपनी की संपत्ति का निरीक्षण कर सकते हैं। 27 फरवरी को 11:30 से लेकर शाम 5:00 बजे तक नीलामी होगी। इससे पहले वर्ष 2023 में दो बार कंपनी के समान की नीलामी हुई, जिसमें 18 जनवरी को 6.36 करोड़ का सामान बिका था। जबकि 27 जून को 22.75 करोड़ रुपए में चार शेड, 21 वाहन तथा जो दो जमीन के प्लांट बिके थे। 52 करोड़ 25 लाख की संपत्ति को नीलाम किया जाएगाउधर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से कंपनी की नीलामी के लिए प्राधिकृत किए गए अधिकारी राज्य कर एवं आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त जीडी ठाकुर ने बताया कि प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर Indian Technomac Company की नीलामी 27 फरवरी को आयोजित की जा रही है। इस दिन 52 करोड़ 25 लाख की संपत्ति को नीलाम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page