खेत में चक परिवर्तन का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद एक पक्ष ने खेत पर कब्जा करने को ट्रैक्टर से लेवलिंग शुरू कर दी। पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की जिसमें चकबंदी अधिकारी को भी आरोपित किया। पुलिस ने कार्य बंद कराकर जांच शुरू की।
थाना चौबिया क्षेत्र में गांव बनी हरदू में रहने वाली प्रतिभा पत्नी सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि चकबंदी के दौरान नंबरों का मिलाकर एक खेत बनाकर दिया गया जिसमें काफी अर्से से अनवरत फसल करवा रही हूं। इसके बावजूद विपक्षी ने चक परिवर्तन का मामला दायर कर दिया जो अब प्रयागराज हाईकोर्ट में विचाराधीन है।
इसके बावजूद विपक्षी ने चकबंदी अधिकारी तथा कर्मी की शह पर खेत पर कब्जा करने की नीयत से ट्रैक्टर से लेवलिंग करना शुरू कर दिया। जानकारी होने पर कर्री चौकी प्रभारी से शिकायत की। उन्होंने हाईकोर्ट तथा चकबंदी के कागजात देखकर फोर्स के साथ मौके पर जाकर विपक्षी से काम बंद करवाया, अब वह पूरे परिवार को जान से मरवाने की धमकी दे रहा है। इससे पूरा परिवार दहशतजदा हो गया है। हम लोगों के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो यही लोग जिम्मेदार होंगे।