Reporter – SHIVANI BARMAN
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में हाल ही में जल्द बदलाव के संकेत नज़र आ सकते है भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा अन्य राज्यों में हाल ही में जल्द चुनाव सम्प्पन हुए है जहाँ कार्यकाल 3 साल पुरे हो चुके थे इसी कड़ी में कल छत्तीसगढ़ पहुंचे युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी ने बतलाया की काम करने वाले को जिले और प्रदेश में जगह मिलेगी और छत्तीसगढ़ में पूरी तरह बदलाव होंगे तो जल्द ही युवा कांग्रेस में संगठन के चुनाव होंगे या फिर सक्रिय युवा नेताओ में से कुछ को कार्यकारी अध्यक्ष बनाके संगठन में नई ऊर्जा लाने का काम हो सकता है|
CREDIT – SHAFIQ – INC SOURCE


