अप्रैल में ही उतर भारत में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। दक्षिण भारत में भी लोग गर्मी से परेशान हैं। गर्मी ने लोगों का बुला हाल कर दिया है। लोगों को रोजमर्रा के काम करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में केरल हाईकोर्ट ने वकीलों को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने वकीलों को गाउन ना पहनने की छूट दी है। वकीलों ने पहले गर्मी के कारण गाउन पहनने से छूट मांगी थी। हाईकोर्ट से राहत के बाद, जिला न्यायपालिका की अदालतों में पेश होने वाले वकीलों को बैंड के साथ एक सफेद शर्ट पहनने की अनुमति दी गई है, जिससे काले कोट और गाउन का उपयोग वैकल्पिक हो गया है।
समाचार पत्रों के अनुसार, हाईकोर्ट में पेश होने वाले वकीलों के लिए भी गाउन पहनना वैकल्पिक होगा। केरल हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ के अनुरोध पर विचार करते हुए यह प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें कहा गया कि चिलचिलाती गर्मी और राज्य भर में अधिवक्ता समुदाय को होने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए गाउन पहनने से छूट मांगी गई थी। अब यह निर्देश 31 मई 2024 तक लागू रहेगा।