बिलासपुर: प्रदेश की उच्चतर न्यायिक सेवा के तहत राज्यपाल के विधि अधिकारी को ADJ बनाये जाने के साथ ही सात न्यायिक अधिकारियों को एंट्री लेवल डिस्ट्रिक्ट जज के पद पर पदोन्नत कर ADJ बनाया गया है। 70 से अधिक सिविल जजों का तबादला भी किया गया है।

हाईकोर्ट के निर्देशानुसार, न्यायिक सेवा में फेरबदल के साथ अफसरों का प्रमोशन भी किया गया है। इसके अंतर्गत नीरू सिंह राज्यपाल सचिवालय विधि अधिकारी को रायपुर में ADJ दशम के रूप में स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही सात सीनियर सिविल जजों को एंट्री लेवल डिस्ट्रिक्ट जज के रूप में पदोन्नत किया गया है।

इनमें संजय रात्रे रजिस्ट्रार कमर्शियल कोर्ट को ADJ सेकेंड बलौदाबाजार, संतोष ठाकुर CJM दुर्ग को रायगढ़, नरेंद्र कुमार cji अंबिकापुर को रायपुर में, श्यामवती मरावी CJM बलौदाबाजार को दुर्ग में ADJ, सुषमा लकड़ा CJM सूरजपुर को यहीं ADJ, अनिल प्रभात मिंज CJM धमतरी को बिलासपुर में ADJ और दीपक कुमार कोशले CJM रायगढ़ को दुर्ग में फिफ्थ ADJ नियुक्त किया गया है। इसके अलावा राज्य के अलग अलग स्थानों में पदस्थ करीब 70 के करीब सिविल जजों का तबादला आदेश भी जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page