gavel

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में पुस्तकालय को अपग्रेड कर दिया गया है। अधिवक्ताओं को पहले से बेहतर सुविधाएं देने के लिए इस पुस्तकालय में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए। तकनीकी परिवर्तन करने के साथ-साथ पुस्तकालय को डिजिटली अपग्रेड कर ई-लाइब्रेरी में बदल दिया गया है।

इसके अलावा तीन लाख रुपये के खर्चे से पुस्तकालय में अपडेट किताबों से लेकर लेटेस्ट एआइआर भी शामिल किए गए हैं। इससे अधिवक्ता तो काफी खुश हैं साथ ही हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का भी काफी सकारात्मक रुझान है।

उनका कहना है कि हाईकोर्ट के पुस्तकालय में किए गए यह परिवर्तन पैरवी की तैयारी करने के लिए अधिवक्ताओं को काफी मदद करेंगे। बता दें कि सिर्फ हाईकोर्ट में पैरवी करने वाले वकीलों को ही नहीं बल्कि विधि के छात्रों को भी इस पुस्तकालय का लाभ मिल सकता है।

वाइफाई के साथ तैयार है ई लाइब्रेरी
हाईकोर्ट की इस पुस्तकालय को हाईटेक वाइफाई लगवाकर पूरी तरह से डिजिटल किया गया है। इस पुस्तकालय में मौजूद सभी कंप्यूटर सिस्टम को अपग्रेड करवाया गया है, साथ ही ई-लाइब्रेरी के लिए आवश्यक साफ्टवेयर भी इन्स्टाल किए गए हैं। अब कोई चाहे तो पुस्तक के रूप में भी पढ़ सकता है और चाहे तो डिजिटल रूप में भी किसी जरनल को पढ़ सकता है।

2023 तक के सभी एआइआर शामिल
इस पुस्तकालय में कुछ पुस्तकों के वोल्यूम मौजूद नहीं थे इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से मंगवाकर पुस्तकालय में शामिल करवाया है। इसके अलावा 2023 तक के सभी एआइआर भी पुस्तकालय में अपडेट करवा दिए गए हैं। इसके अलावा न्याय संहिता में हुए परिवर्तन और उनसे जुड़ी सभी अपडेट पुस्तकें भी अधिवक्ताओं को इस पुस्तकालय में पढ़ने को मिल जाएंगी।

पदाधिकारियों का कहना है:

विधि के छात्र भी कर सकते हैं उपयोग
वैसे तो सभी विधि संस्थानों में छात्रों के लिए पुस्तकालय तैयार किए ही जाते हैं, लेकिन फिर भी कोई छात्र चाहे तो अनुमति लेकर और बार एसोसिएशन को एक आवेदन देकर लाइब्रेरी में बैठकर किताबें आदि पढ़ सकता है।

-एड. पवन पाठक, अध्यक्ष बार एसोसिएशन, ग्वालियर हाईकोर्ट

अधिवक्ताओं के लिए भी काफी मददगार
हाईकोर्ट का यह अपग्रेड पुस्तकालय अधिवक्ताओं के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगा। पैरवी से पहले केस की तैयारी करने के लिए इस पुस्तकालय में हर प्रकार का जरूरी डाटा उपलब्ध है।

-एड. प्रभात हिन्नारिया, कार्यकारणी सदस्य, बार एसोसिएशन, ग्वालियर हाईकोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page