अलीगढ़ में वकील की ड्रेस पहनकर काम करने वाली दो महिलाओं के खिलाफ अलीगढ़ बार एसोसिएशन के महासचिव दीपक बंसल ने मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप है कि 13 जनवरी 2025 को थाना बरला के पैरोकार मुनेश कुमार ने सोनम राना व नेहा पंडित उर्फ नितिन उपाध्याय के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने चार लोगों की जांच कमेटी गठित कर दी। रिपोर्ट में पाया गया कि नेहा व सोनम किसी भी राज्य में वकील के रूप में पंजीकृत नहीं हैं। इसके बावजूद यह वकील की ड्रेस पहनकर जिला व सत्र न्यायालय में दो साल से कोर्ट रूम में आ जा रही हैं। सिविल लाइंस पुलिस के अनुसार मामले में जांच की जा रही है।