तेलंगाना हाई कोर्ट से मंगलवार को दुखद घटना सामने आई है। यहां एक वकील को न्यायाधीश के सामने केस पर बहस करते समय दिल का दौरा पड़ गया। वकील कोर्ट हॉल में ही गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वकील की मौत दिल का दौड़ा पड़ने के कारण हुई है।
दरअसल ये मामला, मंगलवार 18 फरवरी को सामने आया है। हैदराबाद में तेलंगाना हाई कोर्ट के कोर्ट हॉल- 21 में एक न्यायाधीश के समक्ष एक मामले पर बहस करते समय वकील वेणुगोपाल राव को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ा था। वह बहस करते समय वे अचानक गिर पड़े। इसके बाद उनकी मौत हो गई।
जब वकील दलील देते हुए अचानक से गिर पड़े तो वहां हाई कोर्ट की मेडिकल टीम ने तुरंत एक्शन लिया और उन्हें एम्बुलेंस से उस्मानिया अस्पताल पहुंचाया। उनकी जांच करने वाले डॉक्टरों ने पुष्टि की कि वेणुगोपाल राव की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि वेणुगोपाल राव की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई।
तेलंगाना हाई कोर्ट अधिवक्ता संघ के एक सदस्य ने इस घटना के बारे में PTI को पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अदालत संख्या 21 में मामला पेश कर रहे करीब 65 वर्षीय पी वेणुगोपाल राव अचानक गिर पड़े। इसके बाद एक वकील ने उन पर कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) प्रक्रिया आजमायी। संघ के सदस्य ने बताया कि उच्च न्यायालय की मेडिकल टीम ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वकील को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ा था। इस दुखद घटना के बाद दोपहर में अदालत की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।