उ.प्र.। अयोध्या में ट्रस्ट की खरीदी को लेकर हुए भूमि विवाद के बाद अब अयोध्या में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का मामला भी हाई कोर्ट पहुँच गया है। अयोध्या के किसानों ने हाई कोर्ट में जबरन भूमि अधिग्रहण करने की बात कहकर याचिका दायर की है। जिसमें लखनऊ खंडपीठ ने अयोध्या के डीएम समेत कई अधिकारियों को पेश होने का निर्देश दिया है।
अयोध्या में निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण का मामला हाई कोर्ट पहुँचने पर हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए अयोध्या के डीएम,एसडीएम सदर औऱ तहसीलदार सदर को अगली सुनवाई में तलब किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 29 जून को होगी।
अयोध्या के 107 किसानों की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने प्रशासन को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जमीन अधिग्रहण की गाइडलाइंस स्पष्ट करे। इसी के साथ कोर्ट ने अयोध्या जिला प्रशासन की तरफ से जमीन अधिग्रहण नीति के साथ 29 जून को तलब किया है।
किसान पंचम राय समेत 107 किसानों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जमीन अधिग्रहण के लिए जबरन भूमि किसानों से लेकर कम कीमत पर रजिस्ट्री कराई जा रही है। किसानों का कहना है कि जिला प्रशासन उचित मुआवजा नही दे रहा है।